नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए बम विस्फोट पर रविवार को गहरे दुख और चिता का इजहार किया।
अंकारा में शनिवार को एक शांति मार्च में हुए विस्फोट में कम से कम 95 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हो गए थे।
विस्फोट की निंदा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व समुदाय को आतंक और हिंसा के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत की सरकार और जनता तुर्की के साथ हैं।
राष्ट्रपति ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों से अपनी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।