शारजाह, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के मशहूर स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद के साथ संयम बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है और इसक हमें संयम से इंतजार करना चाहिए।
वार्न ने कहा कि अगर राशिद को बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी बनाना है, तो उसके साथ संयम से काम करना होगा।
बीबीसी के अनुसार वार्न ने कहा, “राशिद में सारे गुण हैं। वह एक बेहतरीन गेंदबाद हैं।”
वार्न ने कहा, “अगर आप राशिद के साथ संयम से काम लेते हैं, तो मेरा मानना है कि आप उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर देखेंगे और वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।”
अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में राशिद कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन देकर पांच विकेट लिए।
वार्न ने कहा, “मुझे अभी कुछ चीजों में राशिद के साथ काम करना है, जिससे मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने में मदद मिलेगी।”