रायपुर-
इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर के छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती) रायपुर में ‘हरेली तिहार’ का आयोजन एक अगस्त को किया गया। जिसमें 6 कार्यालयों के 70 अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा लिए। कार्यक्रम में सभी लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेलकूद गेड़ी दौड़, बिल्लस, पिट्ठूल, गुल्ली-डंडा, भौंरा आदि में भाग लिया।
हरेली तिहार के कार्यक्रम में महिला अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों ठेठरी, खुरमी, चौसेला, पपची, गुलगुला, अनर्सा, फरा, खिरसा आदि का स्टॉल लगया गया। जिसका स्वाद सभी प्रतिभागियों ने लिया। इस अवसर पर समेती कार्यालय परिसर में फलदार पेड़ सीताफल, आंवला, नींबू, जामुन, औषधि पौधा तुलसी, सदासुहागन, दौना आदि पौधों का रोपण किया गया। हरेली तिहार आयोजन में समेती के संचालक श्री एम.आर. वर्मा, प्रबंध संचालक बीज प्रमाणिकरण श्री एस.सी. पद्म, श्रीमती गोपिका गबेल, डॉ. पी.के. शिन्दे आदि की विशेष भूमिका रही।