रायपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का छठा दीक्षांत समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि ओएनजीसी के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव ने कहा कि “इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चुनौतियों के साथ ही सुनहरा मौका भी है। देश में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ में बहुत सारे अवसर हैं।”
कार्यक्रम के निदेशक डॉ. सुदर्शन तिवारी ने कहा कि “संस्थान के छात्रों और शिक्षकों का शोध में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां से देश के टॉपर निकल रहे हैं।”
इस अवसर पर 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 19 को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की गईं।