अयोध्या-श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को निधन हो गया. सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने इस बात की पुष्टि की है. लखनऊ के पीजीआई में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर पीजीआई से अयोध्या ला रहे हैं.
कल अयोध्या की सरयू नदी में आचार्य सत्येंद्र दास का अंतिम संस्कार किया जाएगा. आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हुआ था और वो लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे. बीती 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जाना था.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रविवार 2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें चिकित्सकों ने एसजीपीजीआई के लिए रेफर कर दिया था. वे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया था और डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.