मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। हिंदी में ‘सत्या’ और ‘सरकार’ जैसी मशहूर फिल्में देने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के निर्देशन की पहली कन्नड़ फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ 11 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन पर बनी है।
राम गोपाल वर्मा ने यह भी कहा कि फिल्म को लेकर वीरप्पन की पत्नी मुत्थूलक्ष्मी के साथ जो अनबन थी, उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।
राम गोपाल ने ट्विटर पर लिखा, “किलिंग वीरप्पन’ को लेकर मुत्थूलक्ष्मी से जो विवाद था, उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटा लिया गया है। फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है।”
यह एक बहुभाषी फिल्म है, जो तेलुगू, तमिल एवं हिंदी में भी बनाई जाएगी।
फिल्म में कुख्यात चंदन तस्कर की भूमिका नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)के संदीप और वीरप्पन को मुठभेड़ में मार गिराने वाले अधिकारी की भूमिका अभिनेता शिवराजकुमार निभा रहे हैं।