लखनऊ, 1 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। शिरोमणि अकाली दल मान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह डिबडिबा ने सपा सरकार में बलवन्त सिंह रामूवालिया को मंत्री बनाए जाने की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रामूवालिया को मंत्री बनाकर सपा सरकार ने सिख समाज का अपमान किया है। सरकार के इस निर्णय के बाद अब सिख समाज सपा सरकार के साथ सहज महसूस नहीं कर रहा है।
लखनऊ, 1 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। शिरोमणि अकाली दल मान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह डिबडिबा ने सपा सरकार में बलवन्त सिंह रामूवालिया को मंत्री बनाए जाने की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रामूवालिया को मंत्री बनाकर सपा सरकार ने सिख समाज का अपमान किया है। सरकार के इस निर्णय के बाद अब सिख समाज सपा सरकार के साथ सहज महसूस नहीं कर रहा है।
डिबडिबा ने कहा कि सवाल यह है कि सपा सरकार को ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी कि उसे सिख समाज की नुमान्दगी के लिए रामूवालिया को पंजाब से इम्पोर्ट करना पड़ा है।
उत्तर प्रदेश में सिख समाज के 10 लाख से अधिक लोग हैं क्या उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जो समाज का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही सूबे की सेवा करने के लायक हो। उन्होंने कहा कि सपा ने एक ऐसे दल से सिख को पार्टी में लाकर मंत्री के पद से नवाजा है जिसकी पार्टी ने पंजाब में आज एक बार फिर से माहौल खराब कर दिया है तथा उसकी देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आलोचना हो रही है।
उन्होंने कहा कि सिख समाज हमेशा से मुलायम सिंह यादव का सम्मान करता रहा है पर उनके इस निर्णय से आहत महसूस कर रहा है। रामूवालिया को लाने से सपा को लाभ नहीं बल्कि नुकसान ही होगा। उनका इतिहास हमेशा से ही गुड वेदर फ्रेंड का रहा है ऐसे में सपा उनसे वफादारी की उम्मीद कैसे कर रही है यह तो वे ही बेहतर जानते होंगे।