बाबा रामदेव जब से राजनीति में सक्रिय हुए हैं, उनकी मुश्किल बढ़ गई है। बुरा वक्त तब से शुरू हुआ जब उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर विवादित बयान दे दिया। राहुल पर बयान देने के बाद से बाबा रामदेव विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं। बीजेपी विरोधी दल के नेता बाबा पर विवादित टिप्पणी किए बिना खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
. अब एक नेता बाबा रामदेव की जिंदगी लेने के पीछे पड़ गया है। वो ऎसे कि इस नेता ने बाबा रामदेव के सिर की कीमत 1 करोड़ रूपए तय कर दी है। नेता ने खुलेआम घोषणा की है कि जो भी बाबा रामदेव का सिर काट कर लाएगा वो उसे 1 करोड़ रूपए देगा।
घोषणा करने वाले नेता हैं पंजाब की होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान। उन्होंने योग गुरू बाबा रामदेव का सिर काट कर लाने वाले को एक करोड़ रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
लोकसभा मतदान के माहौल में निजी हमले और अश्लील भाषा इस कद्र हावी है कि अश्लील बयान का जवाब भी उसी भाषा में ही दिया जा रहा है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने रामदेव का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन भी किया।
याद दिला दें कि रामदेव ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं लेकिन यदि उन्होंने किसी दलित लड़की से शादी कर ली होती तो उनकी किस्मत जाग गई होती और वे प्रधानमंत्री बन गए होते।””