पणजी, 4 मई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को यहां कहा कि करोड़ों रुपये का राफेल लड़ाकू जेट विमान सौदा जल्द होने की उम्मीद है, क्योंकि इस सौदे में दो देशों की सरकारें शामिल हैं।
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की फ्रांस के रक्षा मंत्री के इस सप्ताह भारत पहुंचने पर वह और फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन-यूवेस ली ड्राइन इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
पर्रिकर ने गोवा की दो दिवसीय यात्रा के दौरान संवाददाताओं को बताया, “हमने पहले भी फ्रांस के साथ काम किया है। यह एक देश की सरकार की दूसरे देश की सरकार के साथ काम करने की प्रक्रिया है, इसलिए यह सौदा जल्द होगा।” उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर बातचीत मई में शुरू होगी।
पर्रिकर ने कहा, “सरकार से सरकार स्तर की समिति की स्थापना की जाएगी, जिसके बाद बातचीत की प्रक्रिया शुरू होगी। यह बातचीत मई में किसी भी समय शुरू हो सकती है और हमें जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचना होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने फ्रांस के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान छह अरब डॉलर की लागत से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता किया था।