Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » राज्य सूचना आयोग के नए पदधारी

राज्य सूचना आयोग के नए पदधारी

download (1)भोपाल :राज्य शासन ने राज्य सूचना आयोग के पदधारी घोषित किए हैं। इसके अनुसार मध्यप्रदेश में एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और पांच राज्य सूचना आयुक्त होंगे। मध्यप्रदेश राजपत्र में इस संबंध में प्रकाशन किया जा चुका है।

श्री करीम दाद खान राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और सर्वश्री गोपाल कृष्ण दण्डोतिया, आत्मदीप, जयकिशन शर्मा, सुखराज सिंह और हीरालाल त्रिवेदी राज्य सूचना आयुक्त होंगे। सभी की पदावधि पद ग्रहण की दिनांक से पाँच वर्ष के लिए या पैंसठ वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, रहेगी।

राज्य सूचना आयोग के नए पदधारी Reviewed by on . भोपाल :राज्य शासन ने राज्य सूचना आयोग के पदधारी घोषित किए हैं। इसके अनुसार मध्यप्रदेश में एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और पांच राज्य सूचना आयुक्त होंगे। मध्यप्रद भोपाल :राज्य शासन ने राज्य सूचना आयोग के पदधारी घोषित किए हैं। इसके अनुसार मध्यप्रदेश में एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त और पांच राज्य सूचना आयुक्त होंगे। मध्यप्रद Rating:
scroll to top