शिखर खेल अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। राज्य सरकार उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। श्री चौहान आज यहाँ टी.टी.नगर स्टेडियम में शिखर खेल अलंकरण समारोह 2013 को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल प्राप्त करें, यह उनकी दिली तमन्ना है। इसकी तैयारियों के लिये जो भी सहायता और सुविधा खिलाड़ियों को चाहिये उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य सरकार खिलाड़ियों के रोजगार और स्व-रोजगार के प्रयासों में भी आवश्यक सहयोग करेगी। उन्होंने ओलम्पिक पदक विजेता सुश्री मेरीकॉम को बॉक्सिंग एकेडमी के सलाहकार के रूप में कार्य करने का प्रस्ताव दिया। श्री चौहान ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सुश्री एम.सी. मेरीकॉम को और अर्जुन पुरस्कार के लिये चयनित प्रदेश की शूटर सुश्री राजकुमारी राठौर को शॉल श्री-फल से सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीण युवा केन्द्र, वीरांगना योजना और खेल अलंकरण से सम्मानित खिलाड़ियों पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन किया। एकलव्य पुरस्कार से 13, विक्रम पुरस्कार से 9 खिलाड़ियों और विश्वामित्र से 3 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष से प्रारंभ प्रभाष जोशी पुरस्कार वर्ष 2013 मलखम्ब खिलाड़ी श्री अजय वाक्तरिया को, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड वर्ष 2013 श्री आर.एल वर्मा को प्रदान किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सुश्री मेरीकॉम ने महिलाओं का आव्हान किया कि वे खेलों में भाग लेने के लिये आगे आएँ। स्वयं और सुश्री राजकुमारी राठौर का उदाहरण देते हुए उन्होंने महिला खिलाड़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार महिलाओं का अभूतपूर्व समर्थन कर रही है। महिलाएँ इस अवसर का लाभ लें। उन्होंने पालकों से अनुरोध किया कि वे बेटा-बेटी के प्रति समान व्यवहार करें। सुश्री राजकुमारी राठौर ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति राज्य सरकार के सहयोग के प्रति आभार ज्ञापित किया।
खेल संचालक डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अलंकरण समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष 2013 के साथ ही 2012 के विक्रम पुरस्कार विजेताओं को भी प्रमाण-पत्र और शासकीय सेवा के नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माँ तुझे प्रणाम योजना का अगला जत्था शीघ्र ही भेजा जायेगा। खेल संचालक ने अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम में विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह, विधायक श्री जितेन्द्र डागा, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एम.मोहन राव और सुश्री मेरीकॉम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल संघों के पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।