नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा से कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने से नाराज कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को राज्यसभा में खूब हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्षी सदस्यों के सरकार विरोधी नारेबाजी की और उस पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। नाराज कांग्रेस सदस्यों ने सभापति की आसंदी के करीब एकत्र होकर नारेबाजी की और नारे लिखीं तख्तियां दिखाईं।
नाराज कांग्रेस सदस्यों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को मदद देने के मामले को लेकर नारे लिखी तख्तियां दिखाईं। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने विरोध स्वरूप काला कपड़ा दिखाया।
हंगामे और शोरशराबे के बीच उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर तक के लिए स्थगित की थी। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा, जिसे देखते हुए सभापति एम. हामिद अंसारी ने कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।