Thursday , 14 November 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » राज्यसभा चुनाव: गुजरात में भाजपा को तीन, कांग्रेस को एक सीट, आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का दबदबा

राज्यसभा चुनाव: गुजरात में भाजपा को तीन, कांग्रेस को एक सीट, आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का दबदबा

June 20, 2020 12:15 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on राज्यसभा चुनाव: गुजरात में भाजपा को तीन, कांग्रेस को एक सीट, आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का दबदबा A+ / A-

दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शीबू सोरेन और केसी वेणुगोपाल जैसे अनुभवी नेताओं ने जीत दर्ज की. राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आठ राज्यों में चुनाव हुए थे.

नई दिल्ली- राज्यसभा की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को आठ राज्यों में हुए चुनाव में दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिबू सोरेन जैसे अनुभवी नेता आसानी से निर्वाचित हो गए. आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने सभी चार सीटों पर जीत हासिल की.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी एहतियाती उपायों के बीच आठ राज्यों में 19 सीटों के लिए मतदान हुआ. मध्य प्रदेश और राजस्थान में दो विधायक क्वारंटीन में थे और वे पीपीई किट पहनकर मतदान करने आए.

गुजरात में भाजपा तीन सीटों पर जीत गई, जबकि एक सीट पर कांग्रेस विजयी हुई.

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने अपनी दो सीटें बरकरार रखी हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस ने जीती.

राजस्थान में कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा ने एक-एक सीट जीती, जबकि मेघालय और मिजोरम में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.

मणिपुर में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुआ चुनाव राजनीतिक घटनाक्रम से भरा रहा. चुनाव में भाजपा उम्मीदवार लिसेम्बा सानाजाओबा ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार टी. मांगी बाबू को हराकर चुनाव जीता. अधिकारियों ने बताया कि सानाजाओबा को 28 वोट मिले जबकि बाबू को 24 वोट मिले.

गुजरात में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती. भाजपा के अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन के अलावा कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल विजयी हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी चुनाव हार गए.

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतों की गिनती में देरी हुई, क्योंकि कांग्रेस की मांग थी कि निर्वाचन आयोग विभिन्न आधार पर भाजपा के दो मतों को अमान्य करार दे.

निर्वाचन आयोग ने मांग को खारिज कर दिया और पर्यवेक्षक द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को बरकरार रखा.

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी तथा भाजपा के राजेंद्र गहलोत ने जीत दर्ज की.

भाजपा के दूसरे प्रत्याशी ओंकार सिंह लखावत थे जो चुनाव हार गए.

राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 198 ने मतदान किया. कांग्रेस के भंवर लाल मेघवाल गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं माकपा के गिरधारी लाल भी तबीयत खराब होने के कारण मतदान करने नहीं आए.

राज्यसभा चुनाव: गुजरात में भाजपा को तीन, कांग्रेस को एक सीट, आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का दबदबा Reviewed by on . दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शीबू सोरेन और केसी वेणुगोपाल जैसे अनुभवी नेताओं ने जीत दर्ज की. राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आठ राज्यों में चुनाव हुए थे. न दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शीबू सोरेन और केसी वेणुगोपाल जैसे अनुभवी नेताओं ने जीत दर्ज की. राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आठ राज्यों में चुनाव हुए थे. न Rating: 0
scroll to top