नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को भी बाधित हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के चंद मिनट बाद ही इसे स्थगित कर दिया गया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
अपने 25 सांसदों के निलंबन से नाराज कांग्रेस सदस्यों ने सभापति की आसंदी के करीब एकत्र होकर नारेबाजी की और नारे लिखीं तख्तियां दिखाईं। वहीं, अन्य विपक्षी नेता विरोधस्वरूप अपनी सीटों पर खड़े नजर आए।
हंगामे और शोरशराबे के बीच उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।