नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के झारखंड कैडर के 1982 बैच के अधिकारी राजीव गाबा ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में शुक्रवार को सचिव का कार्यभार संभाल लिया।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गाबा को केंद्र और राज्य सरकारों में नीति निरूपण और कार्यक्रम कार्यान्वयन के क्षेत्र में वरिष्ठ पदों पर आसीन रहने का व्यापक अनुभव है। पंजाब के रहने वाले और 1959 में जन्मे गाबा ने पटना विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।
इससे पहले वह 15 महीनों तक झारखंड में मुख्य सचिव रहे। गाबा केंद्र सरकार के गृह, रक्षा, वित्त, पर्यावरण और वन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों में भी वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
गाबा ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भी सेवाएं दी हैं। उन्होंने आईएमएफ के बोर्ड में चार वर्षो तक देश का प्रतिनिधित्व किया है। वह गया, नालंदा और मुजफ्फरपुर जिलों में सात वर्षो तक कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रह चुके हैं।
बयान के अनुसार, कार्यभार संभालने के तत्काल बाद शहरी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में गाबा ने कहा, “अब राज्यों और शहरी स्थानीय निकायों के साथ प्रभावी तालमेल के माध्यम से योजनाओं को कारगर और समयबद्ध रूप से कार्यान्वित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार शहरी एजेंडे को प्राथमिकता दे रही है और नई पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।”
गाबा ने मधुसूदन प्रसाद के 31 मार्च, 2016 को सेवानिवृत्त होने के बाद शहरी विकास मंत्रालय में सचिव पद ग्रहण किया है।