नई दिल्ली/चेन्नई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा और 16 अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक मामला बुधवार को दर्ज किया और दिल्ली व तमिलनाडु में 20 स्थानों पर छापे मारे।
नई दिल्ली/चेन्नई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा और 16 अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक मामला बुधवार को दर्ज किया और दिल्ली व तमिलनाडु में 20 स्थानों पर छापे मारे।
सीबीआई के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, “आरोप है कि राजा और अन्य आरोपियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जमा की है। दिल्ली, चेन्नई, पेरमबलूर, त्रिचिरापल्ली और कोयंबटूर में 20 स्थानों पर तलाशी चल रही है।”
सीबीआई के एक अधिकारी ने चेन्नई में कहा, “राजा, उनके भाई और उनकी पत्नी और सादिक बाचा (राजा का एक सहयोगी और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में आरोपी, जिसे उसके घर में मार्च 2011 में रहस्यमय स्थितियों में मृत पाया गया था) की पत्नी और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।”
सीबीआई ने 15 अप्रैल को मामले में अपनी अंतिम जिरह पूरी की थी और राजा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से संबंधित नीतिगत मामलों पर गुमराह किया था।
सीबीआई के अनुसार, राजा ने दूरसंचार कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने में और संचालन लाइसेंस जारी करने में पक्षपात किया था, जिसके कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ था।
न्यायालय ने 22 अक्टूबर, 2011 को 14 आरोपियों और तीन कंपनियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।
राजा सहित सभी आरोपी जमानत पर रिहा हैं।