मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 42 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान तेज आंधी चली. जिसकी वजह से दीवार और पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. विभिन्न हादसों में एक बच्ची और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत और दो अन्य घायल हुए हैं.जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार नए पश्चिमी मौसमी तंत्र का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आंधी व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा. वहीं 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने तथा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.