जयपुर, 12 जून (आईएएनएस)। राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार को बारात ले जा रही एक बस हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बस जिले के बछेरा से मोरला गांव जा रही थी।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “घटना अपराह्न 3.30 बजे की है। 50 से अधिक लोगों को लेकर बारात में जा रही एक बस सांस गांव के करीब हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई।”
उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।”
राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के एक दल को घटनास्थल की ओर रवाना किया है।
बिजली विभाग द्वारा दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 500,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।