जयपुर, 31 अगस्त (आईएएनएस)। परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि गरीब तबके के लोगों को भी बस टर्मिनलों पर सस्ते में हवाई अड्डों जैसी सुविधाएं मिल सकें।
मंत्री ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद एवं बडोदरा स्थित पीपीपी मॉडल पर संचालित कई बस टर्मिनलों का दौरा किया।
राजस्थान में भी पीपीपी मॉडल पर जयपुर, अजमेर, उदयपुर एवं अन्य कई स्थानों पर बस टर्मिनलों के विकास के प्रयासों की दिशा में यह दौरा काफी महत्वपूर्ण रहा। पीपीपी मॉडल पर बस टर्मिनल में बसों के संचालन के साथ-साथ यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, शौचालय, खाने-पीने की सुविधा, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण आदि के साथ-साथ यात्रियों को सस्ते में डोरमेटरी, फूड प्लाजा, लॉकर सुविधा आदि भी प्राप्त हो रही है।
परिवहन मंत्री के साथ गुजरात दौरे में अतिरिक्त मुख्य सचिव सानिवि एवं बस टर्मिनल डवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन डी.बी.गुप्ता भी थे।