जयपुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार ने शहरी विकास, पर्यटन व सामाजिक विकास संबंधी कार्यो के लिए निजी कंपनियों के साथ 12,500 करोड़ रुपये के 27 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
इस निवेश से लगभग 38,950 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आवास क्षेत्र में 14, स्वास्थ्य क्षेत्र में सात, शिक्षा क्षेत्र में चार तथा पर्यटन के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
नायडू ने एक बयान में कहा, “सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ सस्ते मकान की परियोजना को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है और आज इसने (मंगलवार) एक नई उपलब्धि हासिल कर ली।”
मंत्री ने कहा कि यह कदम अन्य राज्यों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
वसुंधरा राजे ने कहा कि शहरी विकास से संबंधित मांगों को पूरा करने को लेकर 12,478 करोड़ रुपये के निवेश को जुटाने में उनकी सरकार सफल रही है।
उन्होंने निवेशकों से यहां 19-20 नवंबर को आयोजित होने वाले रिसर्जेट राजस्थान पार्टनरशिप सम्मिट में शामिल होने की अपील की।
शिखर सम्मेलन में रणनीतिक सम्मेलन, पैनल चर्चा, गोलमेज विचार विमर्श, प्रस्तुति व व्यापार बैठक होगी।
उम्मीद की जा रही है कि शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के निवेशक निवेश के लिए माहौल व राजस्थान में मौकों को लेकर राजनीतिक नेतृत्व, सरकारी अधिकारी व स्थानीय व्यापारी नेता सहित नीति नियंताओं से मुखातिब होंगे।