जयपुर, 4 मई (आईएएनएस)। राजस्थान की 12 सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। पांचवें चरण में 134 लोकसभा उम्मीदवारों का फैसला होना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार, इस चरण में 1.21 करोड़ पुरुष और 1.91 करोड़ महिलाएं पात्र मतदान हैं, जिनमें 7 लाख पहली बार मतदाता बने हैं।
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है, वे हैं श्रीगंगानगर (19.41 लाख मतदाता), बीकानेर (8.49 लाख), चुरू (20.10 लाख), झुंझुनू (19.8 लाख), सीकर (20.24 लाख), जयपुर ग्रामीण (19.43 लाख), जयपुर शहर (21.25 लाख), अलवर (18.73 लाख), भरतपुर (19.34 लाख), करौली ढोलपुर (18.5 लाख), दौसा (17.26 लाख) और नागौर (19.24 लाख)।
इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और छाम छह बजे समाप्त होगा।
चुरू में सबसे अधिक 2,068 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सबसे कम 1,829 मतदान केंद्र बीकानेर में हैं।
शारीरिक तौर पर अशक्त मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। केवल महिलाओं के लिए 133 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।