Monday , 30 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » राजस्थान:मुस्लिम पुजारी करता है बागोरिया माता मंदिर की सेवा

राजस्थान:मुस्लिम पुजारी करता है बागोरिया माता मंदिर की सेवा

September 30, 2024 12:31 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Leave a comment A+ / A-

जोधपुर-राजस्थान के जोधपुर स्थित बागोरिया माता मंदिर की सेवा दशकों से एक मुस्लिम परिवार करता आ रहा है, जिसकी 13वीं पीढ़ी आज मंदिर में पुजारी है. ऐसा कहा जाता है कि पुजारी परिवार को पूर्वजों को देवी मां ने दर्शन दिए थे.जलालुद्दीन खां का परिवार धर्म और जाति के बंधनों को तोड़कर बागोरिया माता मंदिर की सेवा में लगा हुआ है. बागोरिया गांव में दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है. यहां के पुजारी जलालुद्दीन खां हैं.दुर्गा मां के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं. ये मंदिर जलालुद्दीन खां की वजह से भी अब पहचाना जाने लगा है, क्योंकि मंदिर में मुस्लिम पुजारी के आश्चर्य ने हर किसी को मंदिर पहुंचने पर मजबूर कर दिया है.जलालुद्दीन खां का परिवार 13 पीढ़ियों से दुर्गा मां की सेवा में लगा है, हैरानी की बात ये है कि जो भी परिवार से पुजारी बनता है, वो नमाज नहीं पढ़ता. मुस्लिम होने के बावजूद पुजारी पूजापाठ और व्रत रखते हैं.

 

 

राजस्थान:मुस्लिम पुजारी करता है बागोरिया माता मंदिर की सेवा Reviewed by on . जोधपुर-राजस्थान के जोधपुर स्थित बागोरिया माता मंदिर की सेवा दशकों से एक मुस्लिम परिवार करता आ रहा है, जिसकी 13वीं पीढ़ी आज मंदिर में पुजारी है. ऐसा कहा जाता है जोधपुर-राजस्थान के जोधपुर स्थित बागोरिया माता मंदिर की सेवा दशकों से एक मुस्लिम परिवार करता आ रहा है, जिसकी 13वीं पीढ़ी आज मंदिर में पुजारी है. ऐसा कहा जाता है Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top