नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के राजपथ पर रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक योग सत्र में करीब 37 हजार लोगों ने भाग लेकर एक कीर्तिमान रच दिया।
आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मध्य दिल्ली स्थित राजपथ और इसके आसपार के इलाकों में योग कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों के साथ योग किया।
योग सत्र के आयोजकों ने सबसे बड़ी योग सभा आयोजित करने के गिनीज रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है।
फिलहाल सबसे बड़ा योग कार्यक्रम आयोजित करने का गिनीज रिकॉर्ड विवेकानंद केंद्र के नाम है। इस केंद्र ने 19 नवंबर, 2005 को ग्वालियर में एक योग कार्यक्रम रखा था, जिसमें 29,973 लोगों ने प्रतिभाग किया था।