नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सामने आ रही बातें इशारा कर रही हैं कि सरकार के वरिष्ठ नेता इस ‘छद्म मुकदमे’ में शामिल हैं।
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सामने आ रही बातें इशारा कर रही हैं कि सरकार के वरिष्ठ नेता इस ‘छद्म मुकदमे’ में शामिल हैं।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी राजनैतिक दुर्भावना की वजह से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छद्म मुकदमेबाजी का इस्तेमाल कर रही है।”
उन्होंने कहा, “यह निकृष्टतम राजनैतिक प्रतिशोध है। (सुब्रमण्यम) स्वामी, शिकायतकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं।”
दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें निचली अदालत के समन को खारिज करने का अनुरोध किया गया था। इसके साथ इनकी मंगलवार की पेशी तय हो गई थी।
अदालत ने मंगलवार को कहा कि इन्हें 19 दिसंबर को पेश होना होगा।
सिंघवी ने अदालत में इस मामले में कांग्रेस नेताओं की पैरवी करते हुए कहा कि सभी अदालत में पेश होने के लिए तैयार हैं। उच्च न्यायालय का आदेश देर से मिलने की वजह से आज (मंगलवार को) दिक्कत आई है।
चार अन्य आरोपी सुमन दुबे, मोतीलाल वोरा, आस्कर फर्नाडिस और अमेरिका में रह रहे सैम पित्रोदा हैं।
सिंघवी ने कहा, “अमेरिका में रह रहे आरोपी भी यहां आने की पूरी कोशिश करेंगे। सभी के मन में अदालत के लिए सम्मान है।”