कोलंबो, 19 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के संसदीय चुनाव में हारने वाले गठबंधन के नेता और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे।
कोलंबो, 19 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के संसदीय चुनाव में हारने वाले गठबंधन के नेता और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे।
राजपक्षे ने बुधवार को कहा कि वह बतौर सांसद अपनी भूमिका निभाएंगे और देश की सेवा करेंगे।
श्रीलंका के संसदीय चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) ने राजपक्षे के नेतृत्व वाले युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) को मात दी है। राजपक्षे ने खुद करुनेगाला प्रांत से 400,000 मतों से जीत हासिल की है।
राजपक्षे ने कहा, “मैं पूरी विनम्रता से संसदीय चुनाव के नतीजों को स्वीकार करता हूं। मैं उन मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारे सामने रखी गईं तमाम बाधाओं के बावजूद हमें अपना समर्थन दिया।”
उन्होंने कहा, “मैं लोगों की मांग के मद्देनजर राजनीति में बना रहूंगा और संसद में रहकर देश और इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए काम करता रहूंगा।”