नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि वह अभी राज्य सभा सदस्य जरूर हैं, लेकिन भविष्य में उनकी इच्छा राजनीति में जाने की बिल्कुल भी नहीं है।
इंडिया टुडे कॉनक्लेव कार्यक्रम के दौरान राजनीति में लंबी पारी खेलने के सवाल पर तेंदुलकर ने कहा, “मैं एक खिलाड़ी हूं और जीवनभर एक खिलाड़ी ही बना रहूंगा।”
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद के अपने अनुभव के बारे में सचिन ने कहा, “जीवन की दूसरी पारी भी पहली पारी की तरह ही महत्वपूर्ण है। जब मैं क्रिकेट खेलता था तब मेरा परिवार, मेरे दोस्त और शुभचिंतक यह कोशिश करते थे कि मेरा पूरा ध्यान खेल पर रहे और मुझे किसी और बात की चिंता नहीं करनी पड़े।”
सचिन के अनुसार, “अब संन्यास के बाद मैं जिंदगी की दूसरी पारी खेल रहा हूं और चाहता हूं कि समाज के लिए कुछ करूं।”
क्रिकेट से अपने प्यार के बार में सचिन ने कहा, “मैं छह साल की उम्र से ही इस खेल से प्यार करता हूं। सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स जैसे लोग मेरी प्रेरणा जरूर हैं लेकिन मैं हमेशा से अपना क्रिकेट खेलना चाहता था और सचिन तेंदुलकर ही बने रहना चाहता था।”