भोपाल, 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने राजनीति में बढ़ते जातिवाद पर चिंता जताते हुए कहा है कि राजनीति में जातिवाद कोढ़ (कुष्ठ रोग) है, अगर इसे खत्म नहीं किया गया तो देश जातियों के कबीलों में बंट जाएगा।
राज्य के कई हिस्सों में जातीय गणित के आधार पर टिकट बांटे जा रहे है। इसी को लेकर भार्गव ने ट्वीट किया, “देश के राजनीतिक दलों को इस चुनाव में बहुत ही गंभीरता पूर्वक विचार करके यह तय करना चाहिए कि उन्हें जीत चाहिए या जाति। भारत की राजनीति में कोढ़ की तरह पनप रहे जातिवाद को समय रहते खत्म नहीं किया गया तो आने वाले वक्त में देश जातियों के कबीलों में बंट जाएगा।”
भार्गव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “देश की आजादी के बाद जो बुराई खत्म हो जानी चाहिए थी, वह बुराई आज अपने-अपने निजी स्वार्थो के कारण और अधिक परवान चढ़ रही है। देश एक दिन इसको समझेगा,भले ही मेरे न रहने के बाद।”
भार्गव के इस ट्वीट को राजनीतिक तौर पर उनके बेटे अभिषेक भार्गव के टिकट से जोड़कर देखा जा रहा है। भार्गव के पुत्र अभिषेक दमोह संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से बड़े दावेदार थे, मगर बाद में उन्हें अपनी दावेदारी वापस लेना पड़ी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दमोह संसदीय क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के मतदाता अधिक हैं, इसलिए भाजपा ने पूर्व मंत्री व वर्तमान सांसद प्रह्लाद पटेल को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है ।