नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश की बाढ़ की स्थिति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की।
गृहमंत्री सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की, जिन्होंने मुझे राज्य की बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया। राहत एवं बचाव कार्य जोरदार तरीके से जारी है।”
चौहान ने भी ट्वीट में कहा है, “केंद्र सरकार के सहयोग और इस संकट से निपटने के हर संभव सहायता देने के भरोसे के लिए उसके प्रति अत्यंत आभारी हूं।”
बारिश से जुड़ी घटनाओं में प्रदेश में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।
ताजा सूचना के अनुसार, बारिश में थोड़ी कमी आई है और अत्यधिक बारिश से प्रभावित इलाकों में लोगों को थोड़ी राहत मिली है। चौहान ने भोपाल में उच्चस्तरीय बैठक करके बाढ़ की स्थिति की समीक्षा भी की है।