हवाना, 17 मार्च (आईएएनएस)। क्यूबा और अमेरिका ने दोनों देशों के बीच संबंध बहाली के मद्देनजर सोमवार को हावाना में दूसरे दौर की बातचीत के लिए बैठक की।
इस वार्त का नेतृत्व लैटिन अमेरिका के लिए अमेरिका के शीर्ष राजनयिक रॉबर्टा जैकब्सन और क्यूबा विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों के निदेशक जोसेफिना विदाल ने किया।
यह वार्ता वाशिंगटन में 27 फरवरी को हुई पूर्व की वार्ता को ध्यान में रखते हुए की गई। 27 फरवरी को हुई वार्ता बैठक में दूतावास को दोबारा से खोलने संबंधी तकनीकी सवालों पर विचार-विमर्श किया गया था।
1961 में दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते टूट गए थे, जिसके बाद से दोनों देशों में एक दूसरे का कोई प्रतिनिधि नहीं है।
अमेरिका के कुछ समूहों को उम्मीद है कि दोनों देशों के दूतावास 10-11 अप्रैल को पनामा सिटी में होने वाले अमेरिका समिट से पहले खुल जाएंगे।
क्यूबन अमेरिकन्स फॉर इंगेजमेंट के विश्लेषक और निदेशक जॉर्ज डे अर्मास ने कहा, “अमेरिका की विदेश नीति के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह पनामा क्यूबा के साथ अपने रिश्तों के बारे में जानकारी देने के अलावा कुछ अधिक चीजें लेकर आए और दूतावास की समस्याओं को हल करने का हरसंभव प्रयास करें।”
क्यूबा सरकार पहली बार इस समिट में भाग लेगी। यहां पर क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और बराक ओबामा के बीच मुकालात होगी जिससे कि दोनों देशों के बीत सुलह हो सकती है।