पटना, 8 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस भी राजद व जद (यू) गठबंधन में शामिल रहेगी।
पटना, 8 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस भी राजद व जद (यू) गठबंधन में शामिल रहेगी।
पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजद के साथ विवाद की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “राजद के साथ सीटों को लेकर कोई मतभेद नहीं है। कांग्रेस पार्टी भी हमारे साथ है। पिछले वर्ष हुए उपचुनाव में भी हम एक साथ थे।”
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पद कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि एकता के लिए सहमति बनी है न कि बिखराव के लिए।
नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एक समिति बनेगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में हुई मुलाकात के विषय में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “इसके पहले भी मैं राहुल गांधी से मिल चुका हूं। आगामी विधानसभा चुनाव में हम साथ-साथ हैं। वर्तमान समय में भी कांग्रेस जद (यू) सरकार को समर्थन दे रही है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ‘बयान बहादुर’ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता घबराहट आर बेचैनी में लगातार झूठ बोल रहे हैं।