नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा इसके सहयोगी दलों के सांसदों ने संसद की कार्यवाही में विपक्षी दलों द्वारा लगातार बाधा डालने के खिलाफ गुरुवार को यहां मार्च निकाला।
नरेंद्र मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने विजय चौक से संसद भवन तक मार्च में हिस्सा लिया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सभी सांसदों तथा कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्यों से संसद में मुलाकात की।
इस दौरान संसद की कार्यवाही में बाधा पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि सरकार इस महीने के अंत में संसद का विशेष सत्र बुलाने पर विचार कर रही है।