पणजी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान सौदा और उसी दिन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पणजी में एक मोबाइल फिश स्टॉल का उद्घाटन करते हुए संयुक्त फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पणजी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान सौदा और उसी दिन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पणजी में एक मोबाइल फिश स्टॉल का उद्घाटन करते हुए संयुक्त फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इससे विपक्ष को यह आरोप लगाने का मौका मिल गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन के दौरान रक्षा मंत्रालय की हैसियत को कम करके आंका गया है।
शुक्रवार को एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद के बीच शिखर बैठक और 36 राफेल लड़ाकू सौदा पर हस्ताक्षर किया गया वहीं उसी दिन गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में सरकार संचालित फिश स्टाल का उद्घाटन किया।
फातोर्दा से निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई परस्पर विरोधी घटनाक्रमों पर सबसे पहले तंज कसने वालों में से एक हैं।
सरदेसाई ने ट्वीट किया, “मोदी को फ्रांस में होलांद के साथ राफेल जेट का सौदा करना था वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर फिश स्टाल शुरू करने में व्यस्त थे।”
कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने यहां जारी एक बयान में कहा, “यह अब जाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी संभवत: समझते हैं कि पर्रिकर भारतीय संघ के रक्षा मंत्रालय जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील विभाग के बारे में गंभीर नहीं हैं।”
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सप्ताहांत में राज्य के दौरे पर आए रक्षा मंत्री गोवा में एक समानांतर सरकार चलाते रहे।
बयान में कहा गया, “जहां तक राज्य को चलाने का संबंध है, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की हैसियत कठपुतली की हो कर रह गई है।”
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर में मोदी की छवि के साथ पर्रिकर मध्यम आकार के चोंक को पकड़े हुए हैं जबकि इसके विपरीत प्रधानमंत्री को फ्लाइट में राफेल लड़ाकू विमान पर जोर देते दिखाया गया है।
पिछले कुछ दिनों से गोवा में जमे पर्रिकर ने शुक्रवार देर शाम हुए राफेल सौदे के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया।