पटना, 29 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं को ‘होश’ में बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि वे लोग दूसरे पर ‘जंगलराज’ का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी ओर अमर्यादित बयान दे रहे हैं।
लालू ने पटना से दिल्ली रवाना होने के पूर्व कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई, परंतु उपस्थित किसी नेता ने भी इस पर आपत्ति नहीं की।
राजद से निष्कासित पप्पू यादव से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, “मीरजाफर और जयचंद जैसे गद्दारों की क्या बात कर रहे हैं। मीरजाफर और जयचंद जैसे लोग ‘वहां’ जाकर पूंछ हिला रहे हैं।”
‘वहां’ से उनका इशारा राजग की ओर था।
उन्होंने आरोप लगाया कि अरुण ने राजग की सहमति से ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब बिहार पीछे लौटने वाला नहीं है। बिहार की जनता संगठित है और ऐसे नापाक मंसूबे पालने वालों का हिसाब बिहार की जनता लेगी।