मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव का कहना है कि वह आशा करते हैं कि उनका ‘नो योर इंडियन वोटर्स’ नाम का वीडियो लोगों को अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव का कहना है कि वह आशा करते हैं कि उनका ‘नो योर इंडियन वोटर्स’ नाम का वीडियो लोगों को अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
एक बयान के मुताबिक, कल्चर मशीन के डिजिटल चैनल बीइंग इंडियन और राजकुमार राव ने एक वीडियो बनाया है, जो भारतीय मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले उन्मादी पात्रों को पेश करता है।
अभिनेता ने वीडियो के बारे में कहा, “मैं अपने देश के चार अलग-अलग तरह के मतदाताओं को दर्शाता हूं, जो पूरी तरह से लोगों से जुड़ाव वाले मजेदार चरित्र हैं। इस वीडियो का हिस्सा बनना और बीइंग इंडियन की टीम के साथ काम करना मेरे लिए खुशनुमा अनुभव रहा। हम ईमानदारी से आशा करते हैं कि यह दर्शकों से आगामी चुनावों के दौरान घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की गुजारिश करता है।”
वीडियो में राजकुमार ने चुनावों के दौरान विभिन्न परिदृश्यों के संदर्भ में चार पात्रों को मजेदार रूप में दर्शाया है।