मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में विद्या बालन और इमरान हाशमी के रोमांस के बीच एक्स फैक्टर हैं।
मोहित ने आईएएनएस को बताया, “राजकुमार राव आज की तारीख में सिनेमा जगत की सबसे रोमांचक प्रतिभा हैं। वह फिल्म में विद्या के पति की भूमिका में हैं और ‘हमारी अधूरी कहानी’ के एक्स फैक्टर हैं।”
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों के निर्देशक मोहित ने बताया, “राजकुमार फिल्म में विद्या और इमरान के रोमांस में ऐसे आयाम लेकर आते हैं कि उनके बिना फिल्म उतनी रुचिकर नहीं लगती, जितनी कि अब है। वह एकतरफा प्रेम के पीछे की सशक्त वजह हैं और यही फिल्म की आत्मा है।”
विशेष फिल्म्स के निर्माण में बनी फॉक्स स्टार स्टूडियो की प्रस्तुति ‘हमारी अधूरी कहानी’ 12 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।
इससे पूर्व, आईएएनएस ने जब राजकुमार से फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में पूछा, तो उनका जवाब था, “भट्ट (महेश भट्ट) चाहते थे कि मैं यह भूमिका करूं और मैं उन्हें बेहद पसंद करता हूं तो उनको न नहीं कह सकता था.. यह सचमुच मेरे लिए चुनौतीपूर्ण भूमिका थी।”