Saturday , 6 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘राग देश’ बनाने का अनुभव शानदार रहा : कुणाल

‘राग देश’ बनाने का अनुभव शानदार रहा : कुणाल

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल कपूर राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म ‘राग देश- बर्थ ऑफ अ नेशन’ में दिखाई देंगे। उनका कहना है कि फिल्म बनाने का अनुभव शानदार रहा है।

कुणाल ने ट्विटर पर कहा, “फिल्म बनाने का अनुभव शानदार रहा है और इससे काफी कुछ सीखने को मिला। धन्यवाद। तिग्मांशु धूलिया, ‘राग देश’।”

फिल्म में अमित साध और मोहित मारवाह भी हैं।

कुणाल, जयराज निर्देशित बहुभाषी फिल्म ‘वीरम’ में भी दिखाई देंगे।

यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के ‘मैकबेथ’ का रूपांतरण है और इसकी पृष्ठभूमि दक्षिण के उत्तरी मालाबार क्षेत्र की है। फिल्म की कहानी उसी क्षेत्र के एक योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मारधाड़ वाले कई दृश्य हैं।

‘राग देश’ बनाने का अनुभव शानदार रहा : कुणाल Reviewed by on . मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल कपूर राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म 'राग देश- बर्थ ऑफ अ नेशन' में दिखाई देंग मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल कपूर राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म 'राग देश- बर्थ ऑफ अ नेशन' में दिखाई देंग Rating:
scroll to top