नेपीथा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार ने मंगलवार को कहा कि राखिने राज्य से संबंधित मनगढ़ंत कहानियों और गलत तरीके से दर्शाई गई तस्वीरों के कारण दुनियाभर में इसे लेकर गलतफहमी पैदा हुई है।
नेपीथा, 3 जनवरी (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार ने मंगलवार को कहा कि राखिने राज्य से संबंधित मनगढ़ंत कहानियों और गलत तरीके से दर्शाई गई तस्वीरों के कारण दुनियाभर में इसे लेकर गलतफहमी पैदा हुई है।
स्टेट काउंसलर के कार्यालय की सूचना समिति ने कहा कि नौ अक्टूबर को मॉन्गडौ में सशस्त्र हमलों के तत्काल बाद अन्य जगहों में घट रही घटनाओं को देश में घटित हुई बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया गया।
इसके कारण कई देशों और दुनियाभर के अधिकार संगठनों ने म्यांमार की आलोचना की।
कार्यालय के मुताबिक, “म्यांमार सरकार के बारे में गलतफहमी पैदा करने के लिए जान बूझकर ऐसी मनगढ़ंत खबरें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया, मानवाधिकार संगठनों और सरकारों को भेजी गईं।”