म्यूनिख, 24 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के विंगर फ्रैंक राइबरी ने फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा द्वारा हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित बेलोन देओर अवार्ड को ‘राजनीति प्रेरित’ बताया और जमकर आलोचना की।
वेबसाइट ‘ईएसपीएनएफसी डॉट कॉम’ के अनुसार, राइबरी पिछले वर्ष अवार्ड की दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे थे और इस वर्ष उनके साथी खिलाड़ी मैन्यूल नूएर को भी तीसरा स्थान मिला।
दोनों ही वर्ष बायर्न के दोनों खिलाड़ियों पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी आगे रहे।
गौरतलब है कि रोनाल्डो और मेसी पिछले सात वर्षो में छह बार शीर्ष दो स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं। सिर्फ एक बार 2010 में आंद्रेस इनिएस्ता दूसरा स्थान हासिल कर सके थे।
पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह चुके राइबरी ने कहा कि यदि रोनाल्डो और मेसी अवार्ड की सूची में आगे थे तो तीसरे किसी खिलाड़ी का नाम दिए जाने का कोई मतलब ही नहीं था।
राइबरी ने शुक्रवार को कहा, “मुझे इस अवार्ड का मतलब नहीं समझ आता। मेरे खयाल से यह अवार्ड पूरी तरह राजनीति प्रेरित है। यदि रोनाल्डो और मेसी का नाम अवार्ड की अंतिम सूची में नामांकित हो जाता है तो किसी तीसरे व्यक्ति का नाम देने का कोई मतलब नहीं बनता।”
गोलकीपर नूएर जर्मनी की फीफा विश्व कप-2014 विजेता बनाने में अहम रहे और इसके बाद बायर्न म्यूनिख की ओर से बुंदेसलीगा में भी खिताबी जीत के नायक रहे।
राइबरी ने कहा, “इस अवार्ड को जीतने के लिए आखिर आपको और क्या करना होगा?”