तेज विकेट पर ढही भारतीय पारी, एंडरसन ने 55 रन देकर लिये चार विकेट
लॉर्डस : स्टार बल्लेबाजों के आउट होने के बावजूद अजिंक्य रहाणो ने लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करियर का दूसरा शतक (103) जमाया. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक 90 ओवर में नौ विकेट खोकर 290 रन बना लिये थे. स्टंप्स के समय तक इशांत शर्मा 12 और मोहम्मद शमी 14 रन बना कर नाबाद थे. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा.
भारत के लिए शिखर धवन और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की, लेकिन लॉर्डस में भी धवन कुछ खास नहीं कर पाये और पारी के तीसरे ओवर में ही एंडरसन की गेंद पर बैलेंस को स्लिप में कैच दे बैठे. शिखर धवन केवल सात रन ही बना पाये. यह भारत का पहला विकेट था. 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुरली विजय भी 24 रन बना कर आउट हो गये. उन्हें प्लंकेट ने बैंलेंस के हाथों कैच करवाया. भारत का तीसरा विकेट 86 के कुल स्कोर पर गिरा. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद को विराट कोहली कट करने गये और विकेटकीपर मैट प्रायर ने दायीं ओर छलांग लगा कर खूबसूरत कैच लपका. कोहली ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली.
चौथे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा का आउट हुए, जिन्हें स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया. पुजारा काफी देर तक क्रीज पर पर रहे और 117 गेंदों का सामना करने के बाद 28 रन बनाने में सफल रहे. इसके बाद कप्तान धौनी केवल एक रन (17 गेंद) पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर प्रायर को कैच थमो बैठे. इस तरह भारत 123 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था. भारत ने छठा विकेट रवींद्र जडेजा (तीन रन, 11 गेंद) के रूप में गंवाया. मोइन खान ने जडेजा को पगबाधा आउट किया. स्टुअर्ट बिन्नी भी अधिक देर तक विकेट पर जम सके. जेम्स एंडरसन की गेंद पर बिन्नी (नौ रन, 17 गेंद) पगबाधा आउट करार दिये गये. भारत ने बिन्नी का विकेट 57.2 ओवर में 145 के कुल स्कोर पर गंवाया. आठवें विकेट के रूप में भुवनेश्वर कुमार (36 रन, 94 गेंद, 7 चौके) आउट हुए. भुवनेश्वर ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गये, तब भारत का स्कोर 233 था. इसके बाद अजिंक्य रहाणो ने लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर शतक बनाने का गौरव हासिल किया. रहाणो ने सात टेस्ट मैचों में यह दूसरा शतक बनाया है. रहाणो जब 103 रन (154 गेंद, 15 चौके, एक छक्का) के निजी स्कोर पर थे, तब एंडरसन ने उन्हें खुद की ही गेंद पर लपक लिया. इस तरह भारत का नौंवा विकेट 275 रन के स्कोर पर गिरा.
एंडरसन ने तोड़ा ट्रमैन का रिकॉर्ड
लंदन. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू में ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करके इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया. विवादों के कारण चर्चा में चल रहे इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के नाम पर अब इंग्लिश सरजमीं पर 230 विकेट दर्ज हो गये हैं. उन्होंने हमवतन फ्रेड ट्रूमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड में 229 विकेट लिये थे. एंडरसन और ट्रूमैन के बाद इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेनेवाले अन्य गेंदबाजों में इयान बाथम (226), बाब विलिस (176), एलेक बेडसर (167) और स्टुअर्ट ब्रॉड (158) शामिल हैं.
किसी एक देश में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर 493 विकेट लिये. अनिल कुंबले (भारत में 350 विकेट) व शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया में 319 विकेट) का नंबर आता है.
एंडरसन के खिलाफ सुनवाई करेंगे लुईस
लंदन. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ र्दुव्यवहार के मामले की सुनवाई के लिए गोर्डन लुईस एएम को न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है. इसकी प्रारंभिक सुनवाई लॉर्डस टेस्ट समाप्त होने के एक दिन बाद 22 जुलाई को होगी. एंडरसन पर नाटिंघम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के दौरान भारत के रवींद्र जडेजा को अपशब्द कहने और धक्का देने का आरोप लगा है. वह खिलाड़ियांे के लिए आइसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं. आइसीसी ने बयान में कहा कि माननीय गोर्डन लुईस एएम आइसीसी आचार संहिता आयोग में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि हैं.
खिलाड़ियों के सहयोग के लिए आइसीसी की आचार संहिता के नियम 5.2 के तहत उनकी नियुक्ति इंग्लैंड क्रिकेट टीम का आरोप संबंधी नोटिस का जवाब देने के बाद की गयी है.
प्रारंभिक सुनवाई में एंडरसन, उनके कानूनी प्रतिनिधि और आइसीसी आचार एवं नियामक वकील के उपस्थित रहने की संभावना है.
सुनवाई टेलीफोन कांफ्रेंस के जरिये होगी, जिसमें लुईस उन प्रारंभिक मुद्दों पर बात करेंगे, जिन्हें सुनवाई की तिथि तय करने पहले से समाधान करने की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा, इसमें वह प्रक्रिया भी तय की जायेगी, जो सुनवाई के दौरान अपनायी जायेगी. लेवल तीन के उल्लंघन के तरह चार से आठ निलंबन अंक का जुर्माना लगता है.
दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे के प्रतिबंध के बराबर होते है. यह इस पर निर्भर करता है कि आगे खिलाड़ी को किस तरह के मैच खेलने हैं. इस बीच, जडेजा की सुनवाई की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. जडेजा पर इंग्लैंड टीम के मैनेजर फिल नील ने लेवल दो का आरोप लगाया है, जिसमें मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत और या दो निलंबन अंक का जुर्माना हो सकता है.