मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान पेरिस में ईरानी फिल्मकार मजिद मजीदी की अगली फिल्म के लिए फिलिस्तीनी संगीतकार तिकड़ी ली ट्रायो जौब्रान के साथ मिलकर धुन तैयार कर रहे हैं।
रहमान ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “ली ट्रायो जौब्रान के साथ पेरिस में मजिद मजीदी की अगली फिल्म का धुन तैयार कर रहा हूं।”
फिलिस्तीन के संगीतकार भाई समीर, विसाम और अदनान गैर पारंपरिक वाद्ययंत्रों से संगीत तैयार करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भी रहमान के साथ काम करने को लेकर ट्विटर पर उत्साह प्रकट किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मजिद मजीदी की अगली फिल्म के लिए रहमान के साथ काम करना कमाल है।”