Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रसेल ने टीम भावना को दिया वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रसेल ने टीम भावना को दिया वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय

रसेल ने टीम भावना को दिया वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय

पोर्ट एलिजाबेथ, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय टीम के प्रयास को दिया।

समाचार एजेंसी सीएमसी की रपट के अनुसार, वेस्टइंडीज ने रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क में हुए एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पराजित कर दिया।

वेस्टइंडीज की जीत में रसेल ने अहम योगदान देते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए।

उपकप्तान मर्लन सैमुअल्स ने सर्वाधिक 68 रन, जबकि डारेन सैमी ने 51 रनों की पारी खेली।

हालांकि नाजुक मोड़ पर पहुंचे मैच में रसेल ही वेस्टइंडीज को जीत के नायक रहे।

रसेल ने कहा, “खेल के बाद मैंने सभी को गले लगाया। जिस तरह उन्होंने छोटी-छोटी ही सही पारियां खेलकर मैच की नींव रखी थी उससे मैच को परिणाम तक पहुंचाना आसान हो गया था। इसमें कार्लोस ब्राथवेट और जेसन होल्डर के योगदान भी अहम रहे।”

उन्होंने कहा, “वे लगातार रन लेकर छोर बदल रहे थे और बीच-बीच में चौके-छक्के भी लगा रहे थे, जिससे मुझ पर दबाव कम होता जा रहा था। यहां तक कि शेल्डन कोटरेल ने 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर मुझे स्ट्राइक लेने की सहूलियत प्रदान की। मेरे खयाल से यह बहुत ही अच्छा था।”

रसेल ने आगे कहा, “अगली दो गेंदों में मैं छक्का लगाने में सफल रहा और यहीं से खेल का पलड़ा पलट गया।”

पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला और तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बगैर यह मैच खेलने उतरी और टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम एक समय 73 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए उन्होंने 9 गेंद शेष रहते 266 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

रसेल ने टीम भावना को दिया वेस्टइंडीज की जीत का श्रेय Reviewed by on . पोर्ट एलिजाबेथ, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में रविवार को वेस्टइंड पोर्ट एलिजाबेथ, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में रविवार को वेस्टइंड Rating:
scroll to top