लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन हस्ती लॉरेन हैरिस का दावा है रशेल ब्रांड और उनके बीच शारीरिक संबंध रहे हैं।
दोनों की मुलाकात 2006 में ‘सेलिब्रिटी बिग ब्रदर्स बिट ऑन द साइड’ के दौरान हुई थी।
लॉरेन का नाम जेम्स था, लेकिन लिंग परिवर्तन कराने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लॉरेन ने पत्रिका ‘स्टार’ को बताया कि रसेल और उन्होंने छह महीने तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन ब्रांड ने सिर्फ शारीरिक संबंध के लिए उन्हें इस्तेमाल किया।
लॉरेन ने बताया कि उनका नया गाना ‘ऑल ड्रेस्डअप’ ब्रांड के साथ उनके रिश्ते और अलगाव से प्रेरित है।
हैरिस ने कहा, “रसेल ब्रांड ने मुझे यह गाना लिखने को प्रेरित किया।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रसेल मेरे साथ देखा जाना पसंद करते, इसलिए हम साथ में बाहर नहीं जाते थे। हमारे बीच संबंध थे, पर वह इसे स्वीकार नहीं करना चाहते थे।”
उधर, रसेल ने लॉरेन के साथ अपने रिश्ते का खंडन किया है।