Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 रसूखदार परिवार ही बने केबीसी शूटिंग के दर्शक | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » रसूखदार परिवार ही बने केबीसी शूटिंग के दर्शक

रसूखदार परिवार ही बने केबीसी शूटिंग के दर्शक

imagesरायपुर, 29 सितंबर -छत्तीसगढ़ की राजधानी में ‘कौन बनेगा महाकरोड़पति’ की शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम की शुरुआत ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ जुमले के साथ की। शो में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर गरियाबंद से 24 किलोमीटर दूर ग्राम चिखली में शिक्षाकर्मी बसंत शर्मा ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए। इसके साथ ही उन्हें स्विफ्ट डिजायर कार भी भेंट की गई। (21:46) 

सोनी इंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित केबीसी कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ कि शो में पूरी तरह राजनीतिक रसूखदारों और प्रशासनिक अफसरों तथा उनके परिवार वालों का कब्जा रहा। कार्यक्रम में शामिल होने और अमिताभ मिलने की चाहत रखने वाले आम आदमी इस कार्यक्रम से पूरी तरह दूर रहे।

राजधानी के इनडोर स्टेडियम में केबीसी की शूटिंग के लिए सुरपस्टार अमिताभ बच्चन स्टेज पर शाम 7 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे। उस वक्त ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ गीत बज रहा था। स्टेडियम में मौजूद दर्शक अपने सामने अमिताभ को पाकर झूम उठे। उन्होंने तालियों से बच्चन का स्वागत किया।

अमिताभ ने कहा, यहां अपने समर्थकों और स्वागत के तरीके देखकर अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां पहली बार आए हैं, लेकिन आखरी बार नहीं। वे अब रायपुर आते रहेंगे।

केबीसी में बसंत शर्मा के साथ ही रायगढ़ के अभिषेक अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वह महज 10 हजार ही जीत पाए। इस दौरान जब बच्चन ने अभिषेक के लगातार अंग्रेजी बोलने पर चुटकी भी ली और पूछा कि क्या आपको अंग्रेजी नहीं आती? इस पर अभिषेक झेंप गए और उन्होंने दोबारा अंग्रेजी नहीं बोली।

एंकर मनीष पॉल और मुंबई से आए डांसिंग ग्रुप ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर अमिताभ के जन्मदिन से एक दिन बाद 12 अक्टूबर को होगा। 11 अक्टूबर को बिग बी 72 साल के हो जाएंगे।

‘कौन बनेगा महाकरोड़पति’ में 6 लाख 40 हजार रुपये जीतने के बाद पेशे से शिक्षक बसंत शर्मा ने कहा, “मैंने जो पैसा जीता है, उस पैसे से मैं स्कूल के बच्चों के लिए 10 कंप्यूटर खरीदूंगा। मेरा यह वर्षो पुराना सपना है जो पूरा हो जाएगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठने का मौका मिलेगा। मैं केबीसी के दूसरे सीजन से ही यहां तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। लगातार एसएमएस भेजते रहता था। इस बार नंबर आ गया।”

रायपुर के इनडोर स्टेडियम में ‘कौन बनेगा महाकरोड़पति’ की शूटिंग को लेकर आम लोगों में पिछले एक पखवाड़े से जो उत्साह था, वह उस वक्त निराशा में तब्दील हो गया जब उन्हें अमिताभ की एक झलक तक देखने को नहीं मिली। पुलिस की कड़ी नाकेबंदी और रसूखदारों तक सीमित पास के कारण आम आदमी शूटिंग से काफी दूर रहा। इस बात को लेकर लोगों ने विरोध भी प्रकट किया।

रसूखदार परिवार ही बने केबीसी शूटिंग के दर्शक Reviewed by on . रायपुर, 29 सितंबर -छत्तीसगढ़ की राजधानी में 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' की शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम की शुरुआत 'जय जोहार' और 'छत्तीसगढ़िया स रायपुर, 29 सितंबर -छत्तीसगढ़ की राजधानी में 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' की शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम की शुरुआत 'जय जोहार' और 'छत्तीसगढ़िया स Rating:
scroll to top