Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » रवि गरिकिपति फ्लिपकार्ट के ‘एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस’ नियुक्त

रवि गरिकिपति फ्लिपकार्ट के ‘एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस’ नियुक्त

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट ने रवि गरिकिपति को ‘एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस’ नियुक्त किया। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि रवि के लिए यह पद विशेष रूप से बनाया गया है।

बयान के मुताबिक रवि नई और अधिक प्रभाव वाली कारोबारी परियोजनाओं पर सचिन, बिन्नी ओर मुकेश बंसल के साथ काम करेंगे और इनमें नवाचार युक्त बदलाव लाएंगे। प्रथम दायित्व के रूप में वह कंपनी के नए विज्ञापन कारोबार को विस्तार देने में मदद करेंगे।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन बंसल ने कहा, “पहली बार कंपनी में इस तरह के पद का सृजन किया गया है और इससे एक नई संभावना खुली है। आखिरकार हम सभी उद्यमी हैं और कंपनी के हर कारोबारी क्षेत्र में हम यह भावना बनाए रखना चाहते हैं।”

रवि ने कहा, “मैं फ्लिपकार्ट से जुड़कर काफी उत्साहित महसूस करता हूं। मैं ग्राहकों को ध्यान में रखकर किए गए नवाचार में विश्वास रखता हूं। मैं एक ऐसा माहौल बनाने की उम्मीद करता हूं, टीम की भावना उद्यमी वाली हो और उन्हें नवाचार अपनाने की पूरी आजादी हो।”

रवि इससे पहले (24)7 इन्नोवेशन लैब्स के प्रमुख थे। उससे भी पहले वह वेंडियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे, जिसका बाद में अलीबाबा ने अधिग्रहण कर लिया।

रवि गरिकिपति फ्लिपकार्ट के ‘एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस’ नियुक्त Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट ने रवि गरिकिपति को 'एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस' नियुक्त किया। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।बयान में नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट ने रवि गरिकिपति को 'एंटरप्रेन्योर इन रेसीडेंस' नियुक्त किया। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।बयान में Rating:
scroll to top