पटना, 22 सितंबर (आईएएनएस)। रवि किशन अभिनीत चर्चित फिल्म ‘सबसे बड़ा चैम्पियन’ अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। ‘सरकार राज’ और ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकी इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड अब सुपर स्टार के साथ एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म लेकर आ रही है, जो परिवार में बाप-बेटे के संबंधों पर आधारित फिल्म है।
फिल्म के निर्माता अनिल काबरा ने यहां शुक्रवार को बताया कि इस फिल्म में रवि किशन बहुत दिनों बाद पहली बार अपने पुराने रंग में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, “हमने भोजपुरी फिल्म में उन फिल्मों को सपोर्ट किया है, जो भोजपुरी की पंरपरा को आगे बढ़ाती है, न कि भोजपुरी पर दाग लगाती है।”
काबरा ने बताया, “सबसे बड़ा चैम्पियन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सभी गाने भी शूट कर लिए गए हंै। फिल्म का कंसेप्ट एकदम अलग और नया है। हम इस फिल्म को जनवरी में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ट्रेलर नवंबर में रिलीज किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड अब तक 30 से ज्यादा फिल्में प्रस्तुत कर चुकी है। फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ भी जल्द रिलीज होने वाली है।”
फिल्म ‘सबसे बड़ा चैम्पियन’ के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में रवि किशन के साथ कनक पांडेय, राजू सिंह ‘माही’, मोनिका रॉय, किशन राय व आयुषी तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। भोजपुरी की यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और सिजलिंग संभावना सेठ भी गेस्ट एपियरेंस में नजर आएंगी।