मुंबई-वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोमांचक खेल में जहां 15 विकेट गिरे. वही रविचंद्रन अश्विन ने खतरनाक डेरिल मिचेल का सनसनीखेज कैच लेकर सभी को चौंका दिया.दूसरे दिन के खेल के अंतिम सेशन में मिचेल ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर आगे आकर शॉट मारा.
मगर गेंद आसमान में घूम गई और अश्विन ने उसे पकड़ लिया. अश्विन ने लॉन्ग-ऑन से 19 मीटर पीछे की ओर दौड़ लगाई और गेंद पर अपनी नज़र बनाए रखते हुए शानदार कैच पूरा किया. इस तरह भारत ने मिचेल का अहम विकेट हासिल किया.
दिन के खेल के अंत में ब्रॉडकास्टर से बातचीत में अश्विन ने कहा कि मैं बस खुद से कह रहा था कि गेंद वैसे भी मुझसे दूर जाने वाली है. मैं गेंद के जितना संभव हो सके उतना करीब जाना चाहता था और मेरे हाथ बहुत अच्छे हैं. इसलिए मैंने अपने हाथों पर भरोसा किया.