रायपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 21 अप्रैल को प्रदेश व्यापी ‘लोक सुराज अभियान’ के तहत बिलासपुर और कोरबा जिले का दौरा करेंगे। वह रायपुर से सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से लोक सुराज अभियान पर रवाना होंगे और बिलासपुर जिले के किसी एक गांव के आकस्मिक भ्रमण के बाद 12.45 बजे रतनपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री वहां लोक सुराज अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.30 बजे रतनपुर से पुन: लोक सुराज अभियान पर रवाना होंगे और शाम 4.15 बजे कोरबा जिले के ग्राम चोरभट्टी पहुंचेंगे।
डॉ. सिंह वहां राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री अपराह्न् 4.45 बजे कोरबा पहुंचेंगे और वहां विभिन्न निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम 5.30 बजे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम सात बजे स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करेंगे। डॉ. सिंह कोरबा में रात्रि विश्राम करेंगे।