कैनबरा, 3 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने पर खुशी व्यक्त की है।
अमला ने 159 रनों की नायाब पारी खेली और फाफ दे प्लेसिस (109) के साथ विश्व कप में द. अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट पर 247 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिसकी बदौलत द. अफ्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका से मिले 412 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड टीम 45 ओवरों में 210 रन बनाकर ढेर हो गई।
मैच के बाद अमला ने कहा, “संयोग से हमने अच्छी शुरुआत की। फाफ और मैंने पहले अच्छी लय हासिल की और उसके बाद मैंने कुछ बड़े शॉट लगाने शुरू किए। चूंकि हमारे पास विकेट बचे हुए थे, इसलिए हम बड़े शॉट लगा सकते थे।”
अमला ने कहा, “शुक्र है, मैं अच्छे शॉट लगाने में सफल रहा। विकेट बहुत अच्छी थी और हम रन बनाने में सफल भी रहे। जीत हमेशा अच्छी लगती है।”
उल्लेखनीय है कि अमला ने अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का 20वां शतक लगाया और वह 20 शतकों तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए।
अमला ने करियर के 111वें मैच में 20वां शतक पूरा किया।