तिरुवनंतरपुरम, 19 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में 31 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए 20 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले ‘रन केरल रन’ कार्यक्रम में करीब 50 लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
राष्ट्रीय खेल 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच राज्य के सात जिलों के 30 स्थलों पर आयोजित होने हैं।
केरल के खेल मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन के अनुसार ‘रन केरल रन’ कार्यक्रम को उम्मीद से कहीं अधिक प्रतिक्रिया मिली है। सरकार को उम्मीद है कि यह दौड़ संख्या के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान हासिल करने में कामयाब होगी।
राधाकृष्णन ने आईएएनएस से सोमवार को कहा, “हम जब इस कार्यक्रम की योजना बना रहे थे तब हमने सोचा था कि यह दौड़ राज्य के 7000 स्थलों पर आयोजित की जाए लेकिन अब यह संख्या 10,000 के पार पहुंच चुकी है।”
राधाकृष्णन के मुताबिक वह खुद इस कार्यक्रम में क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ दौड़ेंगे। गौरतलब है कि सचिन को राष्ट्रीय खेलों का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
राधाकृष्णन के अनुसार केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम राज्य सचिवालय के पास आयोजित होने वाले दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें सचिन सहित केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और कई नामवर हस्तियां शामिल होंगी।
यह दौड़ सुबह 10.30 बजे राज्य के 10,000 स्थानों से शुरू होगी और हर ग्रुप के कम से कम 500 मीटर की दूरी तय करने की संभावना है।
इस दौड़ कार्यक्रम में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता ममूटी और मोहनलाल भी हिस्सा लेंगे।
एक अधिकारी के अनुसार ‘रन केरल रन’ को ज्यादा प्रचार उस विवाद के बाद मिला जिसमें इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्षेत्र के बड़े समाचार पत्र समूह मलयाला मनोरमा से संबद्ध प्रबंधन कंपनी को जिम्मा सौंपे जाने का खुलासा हुआ।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।