लाहली (हरियाणा), 31 जनवरी (आईएएनएस)। हर्षल पटेल (43/5) और जोगिंदर शर्मा (27/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत हरियाण ने चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (2014-15) के ग्रुप-बी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को राजस्थान को पारी और 119 रनों से मात दे दी।
पहली पारी में 180 रनों पर सिमटने के बाद राजस्थान की दूसरी पारी भी बेहद निराशाजनक रही और टीम केवल 80 रन ही बना सकी।
राजस्थान के हार की आशंकाएं हालांकि दूसरे दिन की लगाई जाने लगी थीं जब टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 38 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
तीसरे दिन हरियाण के गेंदबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और आखिरी पांच बल्लेबाज केवल 9.2 ओवर ही खेल सके।
हरियाणा के हर्षल पटेल ने पूरे मैच में 11 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्हें छह सफलताएं मिली थीं।
इससे पूर्व पहली पारी में हिंमाशु राणा (149) और नितिन सैनी (100) की बदौलत हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे।
राणा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैच ऑफ द मैच’ चुना गया।
राजस्थान के अनिकेत चौधरी पहली पारी में पांच हासिल करने में सफल रहे थे।
इस सत्र में हरियाणा द्वारा खेले गए सात मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके कुल 17 अंक हैं। वहीं, राजस्थान के आठ मैचों के बाद 18 अंक है और यह टीम की तीसरी हार है।